![]() |
धूमधाम से मनाया गया 77वा स्वतंत्रता दिवस divas Aaj Tak 24 news |
पीथमपुर - ब्रेन शेपर्स एकेडमी लेक व्यू चिनार पार्क महू में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। विद्यार्थियों के साथ-साथ समस्त कर्मचारीगण प्रभात फेरी में शामिल हुए। हाथ में तिरंगा लिए विद्यार्थी और शिक्षकों ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ प्रभात फेरी निकाली। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सजकर सभी आजादी के दीवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक श्री प्रमोद शर्मा ने उद्बोधन में शहीदों को याद करते हुए कहा कि, शहीदों के बलिदान से स्वतंत्रता मिली है. इस देश को सशक्त बनाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए. साथ ही कहा कि, देश के साथ साथ विदेशों में भी आज तिरंगा लहरा रहा है जो कि, बड़े ही गौरव की बात है. सभी को साथ मिलकर वीर बलिदानियों के उस सपने को पूरा करना है जो आजाद भारत के लिए उन्होंने देखा था.कार्यक्रम के समापन में बच्चो को प्रसाद वितरण करके कार्यक्रम समाप्त किया गया।
0 Comments