एक्टिविटी- डे पर एफ एल एन कक्षा के बच्चों को करवाई रोचक गतिविधियां gatividhiya Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - एक्टिविटी- डे पर एफ एल एन कक्षा के बच्चों को विभिन्न प्रकार की रोचक गतिविधियों को टी एल एम के माध्यम से शा उ मा वि ज्योति नगर के प्राथमिक विभाग के बच्चों को नवाचारी शिक्षक प्रमोद गुप्ता द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर बच्चों को गणित की रोचक गतिविधियों को टी एल एम माला एवं आइस्क्रीम की स्टिक द्वारा करवाया गया, जिसे बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ किया। इसके साथ ही बच्चों ने आगामी रक्षाबंधन उत्सव को देखते हुए विद्यालय में शिक्षिका श्रीमती सारिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राखी बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया और छोटी छोटी राखियाँ बनाई। बच्चों को इस अवसर पर शिक्षक गुप्ता द्वारा स्वच्छता पर आधारित बहुत ही रोचक गतिविधि ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल इंडिया हमारा ब्यूटीफुल भी करवाई गई, जिसे सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ किया और सभी को स्वच्छता का संदेश भी दिया।