शहडोल - मामला जिले के आरटीओ विभाग का है। जहां पर ट्रांसपोर्टर विवेकानंद शर्मा पिता जनार्दन प्रसाद शर्मा निवासी रामनगर जिला अनूपपुर के द्वारा मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि मै कोयले का व्यापारी हूं व मेरे 9 ट्रेलर चलते हैं। विगत दिवस 13 अगस्त को मेरे 9 ट्रेलर दीपिका छत्तीसगढ़ से कोयला लोड कर केजेएस मैहर जिला सतना ले जा रहे थे। जिस पर ट्रांसपोर्टर के ड्राइवर इकबाल ने उसे फोन कर बताया कि बघेल ढाबा के पास में रोड में आरटीओ ऑफीसर ने गाड़ी पकड़ ली है। इसके बाद ट्रांसपोर्टर ने अपने ड्राइवर से आरटीओ ऑफीसर का नंबर मांगा जिस पर ट्रांसपोर्टर विवेकानंद शर्मा ने बात की तो मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन ने बात कर अपने आप को आरटीओ अफसर बताया। एवं ₹50,000 फोन पे पर ट्रांसपोर्टर विवेकानंद शर्मा से ले लिए। उक्त शिकायत पर जिला परिवहन अधिकारी आशुतोष भदोरिया ने पत्र जारी कर पुलिस अधीक्षक से उक्त प्रकरण पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। परिवहन अधिकारी के पत्र में लेख है कि मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन विगत कुछ दिनों सेअपने आप को पत्रकार बता कर अधिकारियों एवं ट्रांसपोर्टर से अवैध राशि की मांग करता है। मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन आए दिन कहीं पुलिस विभाग तो कहीं आरटीओ विभाग के नाम से अवैध पैसे की मांग करता है। उक्त पत्र में लेख है कि कोयला परिवहनकर्ता विवेकानंद शर्मा निवासी अनूपपुर से ₹50,000 रुपए फर्जी तरीके से मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन ने अपने खाते में डलवाए हैं। |
0 Comments