![]() |
ग्राम चक्र रामसागर में ग्रामीणो का बड़ा फैसला यहां शराब पीना और बेचना है मना he mana Aaj Tak 24 news |
दतिया - ग्राम पंचायत निचरोली के ग्राम चक्र रामसागर में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से एक बड़ा फैसला लिया है. ग्राम पंचायत में यह निर्णय हुआ है कि गांव में ना तो कोई शराब पियेगा और ना ही शराब बेचेगा. अगर ऐसा करता कोई पाया गया, तो उस पर कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई करने की भी बात कही है. ग्रामीणों ने शराब बंदी को लेकर बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है" शराब बेचते पाय जाने पर 21000 का जुर्माना, एवं शराब पीकर झगड़ा करने पर 51000 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। इस दौरान सरपंच श्रीमती पुष्पा देवी, सरपंच प्रतिनिधि गौरव यादव, सिविल लाइन थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर, सब इंस्पेक्टर शशांक शुक्ला,चंदू पटेल, बाली पटेल, मुकेश केवट, दिनेश केवट, मलखान यादव,दीवान यादव,प्रागी लाल यादव, राजाराम केवट, और कई गणमान्य महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।