![]() |
ग्राम पंचायत निचरोली में रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा गया rakha gaya Aaj Tak 24 news |
दतिया - ग्राम पंचायत निचरोली में सरपंच प्रतिनिधि द्वारा रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे लाडली बहना से राखी बंधवाई और भाई बहन के असीम प्रेम व अटूट रिश्ते के प्रतिक रक्षाबंधन की सभी को शुभकामनाएं दीं जिसमे सरपंच पुष्पा देवी जी, सरपंच प्रतिनिधि,चंदू पटेल, उपेंद्र यादव, निशु यादव, दीवान यादव, मलखान यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
Datiya