![]() |
ग्राम पंचायत निचरोली में रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा गया rakha gaya Aaj Tak 24 news |
दतिया - ग्राम पंचायत निचरोली में सरपंच प्रतिनिधि द्वारा रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे लाडली बहना से राखी बंधवाई और भाई बहन के असीम प्रेम व अटूट रिश्ते के प्रतिक रक्षाबंधन की सभी को शुभकामनाएं दीं जिसमे सरपंच पुष्पा देवी जी, सरपंच प्रतिनिधि,चंदू पटेल, उपेंद्र यादव, निशु यादव, दीवान यादव, मलखान यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments