![]() |
वार्ड 19 बरदरी में नगर पालिका द्वारा भूमि पूजन किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 news |
पीथमपुर - नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 19 बरदरी में नगर पालिका द्वारा भूमि पूजन 1,12 करोड़ रुपए का किया गया। साथ ही श्मशान घाट पर वृक्षारोपण किया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व पार्षद विपुल पटेल उपाध्यक्ष पप्पू असोलिया पार्षद पति महेश पथरिया पार्षद प्रेमचंद पाटीदार पीथमपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंसी वर्मा पीथमपुर कांग्रेस कार्यवाहक शहर अध्यक्ष परमेश्वर रघुवंशी पार्षद रामेश्वर गणावा पूर्व पार्षद रणछोड़ सिंह रघुवंशी संदीप रघुवंशी धर्मेंद्र रघुवंशी नंदराम नेताजी सहित ग्राम बरदरी के गणमान्य लोग काफी तादात में उपस्थित थे।
0 Comments