![]() |
मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही ki ja rahi Aaj Tak 24 News |
दमोह - अवैध मदिरा निर्माण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिला आबकारी अधिकारी श्री रविन्द्र खरे ने बताया आबकारी विभाग दमोह अंतर्गत वृत 'हटा' में मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में बटियागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम डोंगा, महुआ, बंजारा, रिहायशी क्षेत्र, आलमपुर, टंकी के पास बटियागढ़ में स्थित संदिग्ध मकानों और रिहायशी मकानों की तलाशी लेने पर कुल 25 लीटर हाथभट्ठी महुआ मदिरा तथा 750 किलोग्राम महुआ लाहन विधिवत् जप्त कर कुल 02 प्रकरण धारा 34(1) (क), (च) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गएl उक्त कार्यवाही वृत 'हटा' प्रभारी सुरेश कुमार गोंड द्वारा की गईl इस दौरान आबकारी आरक्षक ज्ञानेंद्र ठकोरिया और नगर सैनिक बल शामिल रहे हैंl
0 Comments