 |
जिला अस्पताल का दो दिवसीय दौरे पर मुस्कान टीम tim ka dora Aaj Tak 24 News |
दमोह - जिला चिकित्सलय दमोह में शिशु रोग प्रबंधन की जांच सम्बन्धी कार्यक्रम जिसे राज्य स्तर से मुस्कान का नाम दिया गया है. इसी का निरिक्षण और जांच हेतु राज्य स्तर से चयनित हुई जिला अस्पताल जबलपुर टीम से 2 दिवसीय प्रवास पर दमोह में है. प्रथम दिन शुक्रवार को टीम के सदस्य डॉ नीरज निगम, श्रीमती अंजू जिला अस्पताल जबलपुर के साथ एनक्यूएएस के राज्य स्तरीय असेसर भी है. टीम द्वारा जिला अस्पताल दमोह के शिशु रोग ओपीडी,बच्चा वार्ड,नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, शिशु गहन चिकित्सा इकाई, पोषण पुनर्वास केंद्र जैसी शिशु रोग सम्बन्धी इकाइयों का निरीक्षण किया जा रहा है. टीम द्वारा सभी 4 जगहों के भ्रमण किये जा रहे है. भृमण में राज्य स्तरीय टीम ने जिला चिकित्सलय टीम एवं चिकित्सकीय दल की तारीफ की. शिशुरोग प्रबंधन में जिला अस्पताल की टीम की मानकों के अनुसार कार्य करने पर बधाई दी. बताया गया कि राज्य स्तरीय भ्रमण के पश्चात नेशनल स्तर की टीम भी भृमण करेगी.
0 Comments