जल मंदिर का शुभारंभ किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 News



जल मंदिर का शुभारंभ किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 News 

शाजापुर - सेवा भारती शाजापुर जिला द्वारा ITI परिसर के बाहर जल मंदिर का शुभारंभ किया गया  जल मंदिर  सेवा भारती शाजापुर द्वारा प्रारंभ किया गया  जल मंदिर के शुभारंभ पर जिला सेवा भारती  अध्यक्ष डॉक्टर  राजकुमार जी पाटीदार जिला सचिव श्री आशुतोष सोनी, कोषा ध्यक्ष लोकेंद्र नायक सहसचिव राजाराम कटारिया, शिवाजी सोनी,   आदि उपस्थित रहे जल मंदिर का पूजन विधि विधान से पूजा अर्चना अध्यक्ष महोदय डॉ राजकुमार पाटीदार  द्वारा की गई और जल मंदिर का आज उद्घाटन किया गया पूजन पश्चात जल अमृत पीकर अपनी प्यास बुझाई कार्यक्रम में दीपक धानुक,जल मंदिर की व्यवस्था में बंशी पाटीदार ,बलराम वर्मा, ITI के कर्मचारी अशोक सोनी, मिश्रा आदि  उपस्थित रहे



Post a Comment

0 Comments