![]() |
सड़क सुरक्षा अन्तर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया jagrukta abhiyan Aaj Tak 24 News |
धार /तिरला - पुलिस अधीक्षक महोदय धार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत श्री जयराज जी सोलंकी टीआई पुलिस थाना तिरला के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत तिरला फाटे पर व बोधवाडा फाटे पर अपने स्टॉफ के साथ बुधवार को सड़क पर मोटरसाइकिल व कारो को रोककर यातायात के नियम को समझाएं गए। वही कई लोग ऐसे भी मिलें जो मोटरसाइकिल पर दो से अधिक व्यक्ति सवार थे। जिनको यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश देते हुए, यातायात के नियम के बारे में लिखे हुए पंपलेट दिए गए एवं उनका पालन करने के निर्देश भी दिए गए। वही थाना स्टॉफ द्वारा यह अभियान करीबन 2 घंटे चलाया गया। जिसमें कुछ लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई।
0 Comments