3 मई से 9 मई तक चलेगा श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर shikshan sivir Aaj Tak 24 News

 


3 मई से 9 मई तक चलेगा श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर shikshan sivir Aaj Tak 24 News 

दमोह - आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि पुंगव सुधा सागर महाराज के परम आशीर्वाद से श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर सांगानेर पूरे देश में शिविरों का आयोजन करता आ रहा है इसी श्रंखला में दमोह नगर की जैन धर्मशाला में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावी शिष्य आस्तिक्य सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में 3 मई से 9 मई तक इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर में नगर के सभी मंदिरों से सैकड़ों की तादाद में शिवरार्थी   हिस्सा ले रहे हैं, शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों नौजवानों एवं बुजुर्गों में धर्म के प्रति जागृति पैदा करना है इस शिविर में धार्मिक शिक्षा के अलावा लौकिक भौतिक वैज्ञानिक सभी प्रकार के विषयों पर चर्चा की जाएगी इस शिविर में देशभर से विद्वान पधार रहे हैं जो अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग शिक्षा प्रदान करेंगे इसके अलावा दमोह नगर के  विद्वान भी इस शिविर में लोगों को शिक्षा प्रदान करेंगे। इस हेतु एक वृहद बैठक में सर्वसम्मति से श्री अरविंद इटोरिया को शिविर संयोजक बनाया गया इसके अलावा श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर 2023 के संरक्षक श्री संतोष सिंघई,श्री सुधीर जी पंचायत अध्यक्ष ,श्री चन्द्र कुमार जी सराफ,शिविर प्रभारी डॉक्टर प्रदीप जैन सहित संजीव शाकाहारी राकेश पलंदी मनीष जैन आउटलुक सुनील वेजिटेरियन, संतोष जैन अविनाशी अमरदीप जैन लालू नीरज जैन सहारा जितेंद्र जैन जित्तू अनुराग बजाज,बंटू गांगरा सहित कई लोगों को समिति में उत्तरदायित्व दिए गए। अतिथि विद्वानों मेंश्री ब्र अमित जैन (CS)श्री ब्र विनय जीश्री पंडित बाहुबली श्री पंडित अंकित जी श्री पंडित पारस शास्त्री श्री पंडित अनेकांत जैन शास्त्री श्री पंडित सौरभ शास्त्री श्री पंडित हेमंत शास्त्री श्री पंडित अनिकेत श्री मती प्रियंका जी पारस भवन श्री मती प्रीति जी  श्रीमती तृप्ति असाटी श्री प्रगति सिंघई कुमारी शुभी कुमारी यशु जी श्रीमती दीप्ति जी इस शिविर के लिए अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।  शिविर संयोजक अरविंद इटौरया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यह शिविर बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में जागृति पैदा करने का शिविर है इस शिविर के माध्यम से हम समाज को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे जिसमें धार्मिक शिक्षा के अलावा भी अन्य क्षेत्रों पर ध्यान आकर्षण कराया जाएगा शिविर के प्रभारी डॉक्टर प्रदीप जैन ने कहा यह शिविर विगत वर्ष की तुलना में और भी बेहतर होगा जिसमें देश के कई हिस्सों से विद्वान पधार रहे हैं वे अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग शिक्षा प्रदान करेंगे इस शिविर में दमोह नगर के समस्त जैन मंदिरों के लोगों को एक छत के नीचे आमंत्रित किया गया है जहां सभी लोग मिलकर शिक्षा ग्रहण करेंगे इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मानव बजाज ने अपील की की समस्त धर्म अनुरागी बंधु इस शिविर का हिस्सा बने और शिविर में पधार कर ज्ञान अर्जन करें।

Post a Comment

0 Comments