नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत आयेाजित जागरूकता रैली का reli ka Aaj Tak 24 News

 


नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत आयेाजित जागरूकता रैली का reli ka Aaj Tak 24 News 

दमोह - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार एवं, प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह रेणुका कंचन की अध्यक्षता में विशेष नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत जिला चिकित्सालय के समन्वय से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता रैली में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत साथिया ग्रुप के बच्चे एवं शहरी आशा कार्यकर्ता सम्मिलित हुये।  रैली का शुभारंभ प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष रेणुका कंचन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर  किया गया, जिसमें जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बुज पाण्डेय एवं जिला दमोह के अन्य न्यायाधीशगण व जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक ऋषि अहिरवार, डॉ. सुधीर आर्य, नोडल अधिकारी एन0टी0सी0पी0 एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के परामर्शदाता व मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहें। उक्त जागरूकता रैली जिला न्यायालय परिसर से होकर घंटाघर से होते हुये वापिस जिला न्यायालय परिसर में सफलतापूर्वक समाप्त की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post