![]() |
अरबिंदो कॉलेज का 51वां वार्षिकोत्सव-2023 सम्पन्न sampann Aaj Tak 24 news |
नयी दिल्ली - दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री अरबिंदो कॉलेज का 51वां वार्षिककोत्सव - 2023 बड़े धूमधाम से संपन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार की केंद्रीय विदेश राज्य एवं संस्कृति मंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन प्रोफ़ेसर राजेश सिंह ने की, तो वहीं गवर्निंग बॉडी के कोषाध्यक्ष प्रोफेसर रूपम कपूर,सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर मीता माथुर , डॉ.हंसराज सुमन, प्रोफेसर प्रमोद कुमार ,डॉ.वंदना भल्ला, प्रो.सोनी रस्तोगी व डॉ.प्रदीप कुमार सिंह भी उपस्थित रहें ।मंच का संचालन डॉ. सिखा नारंग व सुकृति सोबती ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन एवं दिल्ली विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी के चीफ लाइब्रेरियन प्रो.राजेश सिंह ने कॉलेज द्वारा हासिल समस्त उपलब्धियों पर अरबिंदो कॉलेज परिवार को बधाई दी एवं अपने सम्बोधन में कहा कि यह गर्वानुभूति का क्षण है।उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचनाओं की कमतरी के बावजूद कॉलेज ने अकादमिक गैर अकादमिक दोनों क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में अपना एक नया मुकाम हासिल करने में सफल रहा है।उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य को इसके लिए विशेष बधाई दी।अरबिंदो कॉलेज की सालभर की अकादमिक गतिविधियों की उपलब्धियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्राचार्य प्रो. विपिन कुमार ने कहा कि हमारे विद्यार्थी आज राष्ट्रीय ही नहीं अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डा कुंवर प्रदीप ठुकराल को भी सम्मानित किया गया।
0 Comments