![]() |
जाति सूचक गाली दे एरिया मैनेजर डेविड जॉन दे रहा है धमकी नही दूंगा रिलीविंग duga riliving Aaj Tak 24 news |
शहडोल - धनपुरी निवासी राम झरिया ने थाना धनपुरी में शिकायत करते हुए बताया कि वे हरीता रिसिवल एण्ड कलेक्शन सर्विस में 02 जुलाई 2022 से कार्य कर रहा थेइ सके बाद 3 से 4 महीने बाद कंपनी ने पेट्रोल का पैसा तीन माह तक दिया जब मैं डेविड जॉन से बोला, जो को मेरे एरिया मैनेजर है सर मेरा पेट्रोल का पैसा दो महीने से नहीं आया, तो डेविड जॉन गाली देकर बोलने लगा, काम कर नहीं पा रहे हो और पेट्रोल का पैसा चाहिए, बहुत गंदे तरीके से गाली-गलौज करने लगा, यहां तक की जाति को लेकर गाली देने लगा, तुम हरिजन आदिवासी एस.सी., एस.टी. हो मां बहन करने लगा, फिर मैं बोला सर गाली देकर बात मत करिये तो बोलने लगे कि तुझे मैं जॉब से भगा दूंगा और तेरी सैलरी होल्ड कर दूंगा, न तो तेरा पेट्रोल का पैसा आयेगा और न ही तेरा इंसेंटिव आयेगा, तुझे जो उखाड़ना है उखाड़ ले, फिर मुझे 01 दिसम्बर 2022 को डेविड जॉन एरिया मैनेजर द्वारा जॉब से भगा दिया गया और मुझे इसकी जानकारी भी नहीं हुआ, जब मुझे दिसम्बर महीने का कलेक्शन का लिस्ट नहीं मिला तो मैंने फोन किया डेविड जॉन एरिया मैनेजर को तो गाली देकर बोले कि मैंने तुझे निकाल दिया है फिर मैंने बोला रिलिविंग लेटर दिलवा दीजिए, तो बोले रिलिविंग लेटर तीन महीने के बाद आता है फिर मैंने तीन महीने के बाद फोन किया सर रिलिविंग लेटर चाहिए तो 10.467 /- रूपये देना पड़ेगा, क्योंकि तुम नोटिस पीरियड में काम नहीं किये, फिर मैने बोला सर मैने दो गाड़ी रेपो किया और पेट्रोल का पैसा भी मुझे नहीं दिया गया और अब रिलिविंग लेटर भी नहीं दिया जा रहा है तो डेविड जॉन एरिया मैनेजर माँ-बहन की गाली देकर बोलते हैं कि तेरी जिन्दगी बर्बाद कर दूंगा, तू पैसा दे भी देगा तो भी तेरा रिलिविंग रोक दूंगा, तुझे कहीं जॉब नहीं मिलेगी।