![]() |
खबर छपते ही भड़के माफिया, पत्रकार पर ही लगाने लगे आरोप lage aarop Aaj Tak 24 News |
शहडोल - यह की अमरदीप मिश्रा निवासी रसमोहिनी एवं प्रमोद तिवारी पिता बिंदु राम तिवारी निवासी सोहागपुर के द्वारा खसरा नंबर 300 में अवैध प्लाटिंग कर जमीन को बिक्री कर रहे थे । जिस पर प्रमोद तिवारी के भाई सुरेंद्र तिवारी द्वारा इसकी शिकायत की गई वह शिकायत काफी हमें खबर छापने के लिए मिली जिस पर हम पत्रकारों ने निष्पक्ष रुप से सच को अपने पेपर के माध्यम से प्रकाशित किया खबर प्रकाशित होने के बाद आए दिन अमरदीप मिश्रा द्वारा खबर ना छापने के लिए मना भी किया गया पर खबर छपता ही गया जिस पर अमरदीप मिश्रा द्वारा पत्रकारों पर आरोप लगाया गया। और अब 24 अप्रैल को प्रमोद तिवारी द्वारा कमिश्नर , कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर पत्रकारों को दलाल पत्रकार बोला गया है। दलाल पत्रकार किसको बोलते हैं यह प्रमोद तिवारी से पूछा जाए और इसकी निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाए। तभी इस पूरे मामले की असलियत सामने आएगी। जोकि आदतन अपराधी के द्वारा इस प्रकार के अनर्गल शब्दों का प्रयोग पत्रकारों के लिए हो रहा है जो की पूर्णता अनुचित है। नशे के व्यापार में संलिप्त प्रमोद यह वही प्रमोद तिवारी है जिस पर 12 जुलाई 2019 को कोतवाली शहडोल टीआई रावेंद्र द्विवेदी के द्वारा भारी मात्रा में नशीली पदार्थ के साथ बगिया होटल पास से पकड़ कर कार्रवाई की गई थी। और ऐसे बहुत सारे अपराध हैं जो प्रमोद तिवारी पर न्यायालय में विचाराधीन है यदि संबंधित व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूरन हम इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने के लिए बाध्य होंगे।
0 Comments