सर्व ब्राम्हण समाज ने किया विधायक बिसेन और स्वामी अखिलेश्वरानंद का सम्मान ka samman Aaj Tak 24 News



सर्व ब्राम्हण समाज ने किया विधायक  बिसेन और स्वामी अखिलेश्वरानंद का सम्मान ka samman Aaj Tak 24 News 

बालाघाट - सर्व ब्राम्हण समाज जिलाध्यक्ष राजेश पाठक के नेतृत्व में सामाजिक धुओं द्वारा भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान परशुराम महोत्सव कार्यक्रम एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन नगर के कमला नेहरू प्रेक्षागृह में किया गया जहां सर्व ब्राम्हण समाज के भवन के भूमि दान देने वाले आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और मंत्री दर्जा प्राप्त गौ पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, दक्षिण वनमंडलाधिकारी श्रीमती मिश्रा, राजपूत क्षत्रिय समाज जिलाध्यक्ष संजयसिंह कछवाहा, महिला मंडल अध्यक्ष संध्या दीक्षित सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अजय मिश्रा द्वारा किया गया।इस दौरान सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष राजेश पाठक ने भगवान परशुराम सामाजिक भवन के लिए भगवान परशुराम महात्सुत्र भूमि दान करने वाले आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का अभिनंदन करते हुए समाज की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गौरीभाऊ की, समाज के भवन के लिए भूमि दान देने के भाव को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। वे सर्वहारा वर्ग के हितैषी महाकौशल के स्थापित राजनेता है जिन्होंने समाज के सामाजिक भवन की महत्ता को समझा और समाज के आग्रह पर एक बड़ा भू-भाग समाज को दान किया जहां जल्द ही सामाजिक भवन के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भले ही देश पर मुगलो और अंग्रेजो ने शासन किया है लेकिन वह हमारी सभ्यता और संस्कृति को तोड़ नहीं सके। जिसके पीछे अखिलेश्वरनंद जी जैसे कई संतो का प्रयास रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post