 |
हमले के विरोध में जिलाअधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन sopa gyapan Aaj Tak 24 News |
दमोह - विगत दिनों टॉकीज तिराहा के पास क़तील कुरेशी पर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा पुलिस अधीक्षक दमोह के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है। जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मुकेश पांडेय ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ता क़तील कुरैशी पर दिनांक 26 अप्रैल 2023 को रात्रि करीब 8:00 बजे जगदीश टॉकीज के पास अज्ञात आरोपी द्वारा कट्टे से फायर कर जान लेने की कोशिश की गई जिस पर थाना कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज की जा चुकी है लेकिन पुलिस द्वारा आज दिनांक तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, जिसको लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक दमोह को ज्ञापन सौंपा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
0 Comments