घर घर जाकर भरवाए जा रहे लाडली बहना योजना के फार्म अंतिम तीन दिन शेष tin din shesh Aaj Tak 24 News |
दमोह - मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन करने की 30 अप्रैल अंतिम तारीख है। जिससे लेकर नगर परिषद पथरिया में सीएमओ ज्योति सुनेरे व न.प. कर्मचारियों द्वारा घर घर का जाकर लाडली बहना योजना के फार्म भरवाए जा रहे है। पथरिया नगर परिषद की सीएमओ ज्योति सुनेरे अपने अमले के साथ वार्ड क्रमांक 8 में पहुंची। पथरिया नगर परिषद इस योजना में जिले के निकाय में सबसे आगे हैं जिससे मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के फॉर्म भरने की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है। पथरिया नगर परिषद द्वारा लाडली बहना का आंकड़ा पार कर चुकी है। सीएमओ ज्योति सुनेरे ने बताया कि लाड़ली बहना योजना में शामिल होने से कोई भी पात्र बहन छूट न जाए, इसके लिए नगर में शिविरों का आयोजन किया गया था। योजना के आखरी चरण में घर-घर जाकर फार्म भरवाने का काम लगातार किया जा रहा हैं। ताकि योजना का लाभ सभी बहनों को मिल सके। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग,अन्य पिछड़ी जाति,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता, विधवा महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा. महिलाओं को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना जरूरी है. आवेदन के लिए उम्र सीमा 23 वर्ष से 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है। जानकारी के अनुसार पथरिया नगर परिषद को 3055 का टारगेट दिया गया था। जिसमे अभी तक नगर परिषद पथरिया द्वारा लगभग 3633 फार्म भरे जा चुके है। और लगातार फार्म भरे जा रहे हैं।
0 Comments