![]() |
स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन hua aayojan Aaj Tak 24 News |
शहडोल - राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल श्री महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में आज जिला जेल शहडोल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निशा विश्वकर्मा व जेल अधीक्षक श्री भास्कर पाण्डेय द्वारा श्री कृष्ण के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया । श्रीमती निशा विश्वकर्मा द्वारा जेल बंदियों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक रूप से कराये जाने हेतु कहा गया । इसके साथ ही उन्होंने बंदियों के अधिकार एवं प्लीबारगेनिंग विषय पर बंदियों को विस्तृत जानकारी दी तथा बंदियों को विधिक सलाह के साथ-साथ जरूरतमंद बंदियों को विधिक सहायता हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु कहा गया । विशेष स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल चिकित्सक,विशेषज्ञों की टीम द्वारा एक-एक करके कुल 161 पुरूष एवं 20 महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें दवाईयां वितरित की गई ।
0 Comments