अक्षय तृतीया को होने वाला था बाल विवाह चाइल्ड लाइन टीम ने तत्परता से रुकवाया se rukhwaya Aaj Tak 24 News



अक्षय तृतीया को होने वाला था बाल विवाह चाइल्ड लाइन टीम ने तत्परता से रुकवाया se rukhwaya Aaj Tak 24 News

दमोह  - तेजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम की 12 वर्षीय बालिका का विवाह  अक्षय तृतीया के दिन तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम के 26 वर्ष के लड़के के साथ हाथ पीले होने वाले ही थे की मामला चाइल्ड लाइन 1098 में रजिस्टर्ड हो गया चाइल्डलाइन  टीम को पता चलते ही चाइल्ड लाइन ने  महिला बाल विकास और पुलिस को साथ ले जाकर  बालिका और लड़के के घर का विजिट किया और बालिका के उम्र के दस्तावेज आधार कार्ड और स्कूल के  दाखिल खारिज में देखा कि बालिका की उम्र 12 वर्ष 8 माह है लड़के की उम्र अंकसूची के अनुसार 26 वर्ष पाया गया। उस बालिका और लड़के के परिवार के लोगो को चाइल्ड लाइन टीम ने  बताया  कि बाल विवाह अधिशेष 2006 के अंतर्गत  लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम और लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम उम्र में  यदि शादी की जाती है तो वह बाल विवाह कहलाता है जो कि कानूनी अपराध है इस विवाह में सम्मिलित होने वाले प्रति व्यक्ति पर 1लाख रुपए के जुर्माने और 2 वर्ष की सजा का प्रावधान है और   बालिका के परिवार   का  चाइल्डलाइन टीम द्वारा  विजिट किया जिसमें उन्होंने बताया कि हम लोगों को कानूनी जानकारी नहीं थी जिससे यह विवाह कर रहे थे अब हम शादी रोक रहे है और फिर लड़का पक्ष के घर का विजिट किया जिसमें लड़का की उम्र 26 वर्ष अंकसूची के माध्यम से देखी गई टीम द्वारा उम्र और निवास की पहचान के दस्ता वेज देने में परिवार के लोग आनाकानी कर रहे थे और कहते थे की किसने शिकायत की है हमारा बदनाम हो गया । लेकिन अब हम यह विवाह नही करेंगे। देखना ये है की शासन प्रशासन इन त्योहारों में अभियान के तौर पर कितने बाल विवाह रोकने में सहायक होते है। विवाह रोकने वाली टीम से  चाइल्ड लाइन काउंसलर दीपिका ठाकुर, टीम मेंबर राजेश व गीता पुलिस बल से एस आई प्रदीप चौधरी और महिला बाल विकास से नंदराम अहिरवार और आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता अर्चना अहिरवार समलित रही

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News