विचारपुर में बनेगा सर्व सुविधायुक्त फुटबाल स्माॅल फीडर सेंटर fidar center Aaj Tak 24 News

 



विचारपुर में बनेगा सर्व सुविधायुक्त फुटबाल स्माॅल फीडर सेंटर fidar center Aaj Tak 24 News 

शहडोल  - संभागीय मुख्यालय शहडोल के पास स्थित विचारपुर ग्राम पंचायत में सर्व सुविधायुक्त फुटबाल स्माॅल फीडर सेंटर और स्टेडियम का निर्माण होगा। जिसकी स्वीकृत शासन से प्राप्त हो चुकी है। शहडोल संभाग में फुटबाल क्रांति के तहत फुटबाल को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किये गये है। शहडोल संभाग के फुटबाल खिलाड़ियों को फुटबाल का उत्कृष्टतम प्रशिक्षण एवं सुविधाएं मुहैया कराने के उददेश्य से कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है।  जिसके अपेक्षित परिणाम शहडोल संभाग को मिल रहे है। कमिश्नर शहडोल संभाग के प्रयासों से  ग्राम पंचायत विचारपुर में सर्वसुविधा युक्त फुटबाल स्माॅल सेंटर एवं स्टेडियम बनाने की स्वीकृत मिली है जिससे शहडोल संभाग के फुटबाल खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी खुशनुमा माहौल में आज शहडोल संभाग के फुटबाल के वरिष्ठ खिलाडी श्रीमती यशोदा सिंह, श्रीमती लक्ष्मी साहिस, श्री अनिल सिंह, श्री नरेश कुंडे ने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर शहडोल संभाग को फुटबाल के लिये सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम  की सौगात प्राप्त होने पर कमिश्नर द्वारा किये गये प्रयासों के लिये उन्हें शुभकामनाएं और धन्यवाद प्रेषित किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post