रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते युवक गिरफ्तार 6 वायल इंजेक्शन जप्त
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज दिनांक 29/04/ 2021 को पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री विवेक अग्रवाल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेमदेसीविर इंजेक्शन बेचने की कोशिश की जा रही है तथा वह व्यक्ति अपने मोबाइल पर संपर्क करने हेतु इच्छुक व्यक्ति की तलाश कर रहा है मुखबिर द्वारा यह भी बताया गया कि यह व्यक्ति प्रति वायल ₹25000 की दर से वायल इंजेक्शन बेचने की फिराक में है इस सूचना की पुष्टि करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उइके व प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक कीर्ति नवारिया एवं थाना प्रभारी देहात श्री महेंद्र भगत को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया इन निर्देशों के पालन में उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की गई तथा आरोपी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उसने उक्त रेमदेसीविर इंजेक्शन जिला अमरावती महाराष्ट्र के डॉक्टर पंजाब राव देशमुख अस्पताल से प्राप्त किए थे आरोपी द्वारा बताया गया कि कोरोनावायरस ओं के नाम से दस्तावेज तैयार कर उसके द्वारा अस्पताल से उपलब्ध कराए जाने वाले इंजेक्शन प्राप्त किए गए थे तथा इन्हें अधिक दाम में बेचने की कोशिश की गई। गिरफ्तार आरोपी अजिंक्य पिता प्रफुल्ल ठाकरे उम्र 24 वर्ष निवासी शुभम लेआउट रोहिणी पाक का तोड़ा नाका थाना गाडगे नगर जिला अमरावती महाराष्ट्र गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जा रही है।