कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए भगवान का आह्वान कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया
केसूर (अनिल परमार) - कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से लोग भयभीत होने लगे हैं क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण पेर पसारता नजर आने लगा है । आए दिन मौतों की खबर से लोग हैरान परेशान नजर आने लगे हैं। इस बीच अब केसूर की रामनगर कॉलोनी में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में को भगवान का आह्वान कर सप्तशती का पाठ किया वहीं मंगलवार के दिन हवन के साथ समापन हुआ।
कॉलोनी के गजू पटेल व मांगीलाल जोशी ने बताया कि हनुमान मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बगैर भीड़ किए देश में आई कोरोना रूपी विपदा के नाश के लिए सप्तशती के पाठ किए गए है । पंडितो ने सप्तशती का पाठ कर भय व रोग नाश के लिए मंत्रों का जाप कर आहुतियां डाली गई। इसी तरह केसुर मैं नदी किनारे स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में भी कोरोना संक्रमण की मुक्ति के लिए हवन किया गया । धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि संक्रमण की मुक्ति कि आशा के साथ हवन किया गया।