भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की घटना स्थल पर मौत
भिंड/मेहँगाव (मधुर कटारे) - नेशनल हाइवे 92 पर हुआ भीषण हादसा जिसमे टाटा 407 ने मारी बाइक सवार को टक्कर दो युवको की घटना स्थल पर हुई मौत महिला की गंभीर हालत जिला अस्पताल में किया गया भर्ती
भिंड नेशनल हाईवे 92 पर मेहगांव रिलायंस पेट्रोल पंप के पास वाइक पर सवार दो युबक एक महिला भिण्ड शादी समारोह से सामिल होकर गोहद के पास ग्राम हई पुरा जा रहे थे मेहँगाव पेट्रोल पंप के सामने पहुचते ही टाटा 407 के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी जिसमे दो लोगो की मौत हो गई महिला 108 की मदद से अस्पताल लाई गई है ।महिला की भी हालत काफी गंभीर है । टाटा 407 का नंबर mp07G3276
मृतको की शिनाख्त कुछ लोगो ने आधार कार्ड और वाहन के कागजो से की गई है ।
म्रतक को का नाम निरंजन सिंह रामवीर सिंह निवासी ग्राम हई पुरा गोहद के निवासी है ।
Tags
Bhind