अपर कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया | Upper collector ne kharidi kendro ka nirikshan kiya

अपर कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया

अपर कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया

उज्जैन (रोशन पंकज) - रबी विपणन वर्ष 2021.22 में जिला स्तरीय दलो द्वारा प्रतिदिन गेहूॅ खरीदी केन्द्रों का सघंन निरीक्षण किया जा रहा है तथा आज  28 अप्रैल को अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी श्री अविप्रसाद एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री मोहन मारू एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री एण्केण् सुहाने द्वारा खरीदी केन्द्र कायथाए कांठबडोदाए जवासिया कुमार केन्द्र का निरीक्षण किया गया । खरीदी केन्द्र कांठबडोदा में एसएमएस हेतु पंजीयन 500 से ज्यादा होना पाया गयाए जिस पर अपर कलेक्टर द्वारा समिति प्रबंधक श्री जगदीश अहिरवार को तौलकांटे बढानेए एसएमएस संख्या बढाने एवं निकटतम केन्द्र पर पंजीयन ट्रांसफर करने के निर्देष दिये गयेए ताकि खरीदी समय.सीमा में समस्त किसानों से हो सकें। खरीदी केन्द्र जवासिया कुमार में परिवहन नही होने पर जिला प्रबंधक नाॅन श्री पोरवाल को तत्काल ट्रक वाहन लगाने के निर्देष दिये गयेए दल द्वारा तराना तहसील के कनार्दी एवं सामगी केन्द्र का निरीक्षण किया गया जिसमें दोनो केन्द्रों पर बारदाना की व्यवस्था नही पाई गई एवं पर्याप्त हम्माल नही होने पर अपर कलेक्टर द्वारा एसडीएम तराना को केन्द्र पर निरीक्षण कर समस्त व्यवस्था दुरस्त करने एवं केन्द्र पर लगाये गये नोडल अधिकारी कनार्दी एवं सामग्री केन्द्र के श्रवण परमार  को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये । निरीक्षण दल में श्री नारायण सिंह मुवेलए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भी सम्मिलित थे।

Post a Comment

0 Comments