राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है ऑक्सीजन सिलेंडर और लहसुन का तेल
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - राष्ट्रीय हिंदू सेना जिला अध्यक्ष यमन साहू ने बताया है कल दिनांक तक 25 सिलेंडर थे वह आज 5 सिलेंडर खरीदे हैं हिंदू सेना हिंदुत्ववादी संगठन के द्वारा निरंतर कोरोना काल में समाजसेवी का कार्य किया जा रहा है एंव राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जा रहा है जंगली लहसुन का तेल निशुल्क वितरण किया जा रहा है वह दिए गये नंबरो पर संपर्क कर सकते है जिस किसी को भी लगे इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल नंबर 9039228228 9144448000 7000565597 पता न्यू बस स्टैंड कलेक्ट्रेट रोड शॉप नंबर 3 इंदौर सेव भंडार के पास राष्ट्रीय हिंदू सेना कार्यालय ।
Tags
chhindwada