यातायात विभाग द्वारा सड़कों पर उतर कर चेकिंग अभियान शुरू किया
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जहां एक तरफ कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन लगा रखा है वहीं दूसरी ओर बेवजह सड़कों पर निकलने वालों की भीड़ देखी जा रही है लेकिन प्रशासन ने कई बार समझाइश देने के बाद भी जो बेवजह सड़क पर निकल रहे हैं उन्हें चलानी कार्रवाई का सामना करना पड़ा आज यातायात डीएसपी सुदेश सिंह द्वारा अपने दल बल के साथ सड़क पर उतरकर बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के चालान काटे गए और कई गाड़ियां की जब्ती भी बनाई गई एसपी विवेक अग्रवाल के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी बेवजह घर से बाहर नहीं निकले नहीं तो कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है लेकिन इसमें छूट भी दी गई है कि जो लोग हॉस्पिटल मेडिकल या कोई जरूरी काम से जा रहा हो उनके लिए सक्ति नहीं रहेगी।
घर पर रहें सुरक्षित रहें मास्क लगाएं।
Tags
chhindwada