ताजने जनसेवा स्वास्थ्य समिति की सार्थक पहल
बोरगांव के अति गरीब, निर्धन, निसहाय जरूरतमंद को मिलेगा निःशुल्क दवाई
बोरगांव (चेतन साहू) - कोरोनावायरस से जहां हर एक व्यक्ति आतंकित और भयभीत है तो वहीं दूसरी ओर गुलाबराव जन स्वास्थ्य समिति ने बोरगांव ग्राम वासियों के लिए समाज सेवा के रूप में सदैव अपनी भूमिका निभाते हुए कोरोना संक्रमित की मदद हेतु फिर आगे आई
जन सेवा कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहने वाले गुलाबराव ताजने समिति के अध्यक्ष मोहन ताजने द्वारा एक लाख रुपए की राशि अति गरीब, निर्धन, अनाथ, निसहाय जरूरतमंद लोगों को तत्काल गोली दवाइयां उपलब्ध कराई गई है।
अब बोरगांव के अति गरीब निर्धन को कोरोना मरीजों को गोली दवा निःशुल्क दी जाएगी, वही समिति ने ग्राम पंचायत बोरगांव द्वारा संचालित एंबुलेंस वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे कि मरीजों को इमरजेंसी में लाने ले जाने में किसी प्रकार की समस्या ना आए ,और आसानी से मरीज दवाखाना तक पहुंचाया जा सके ऐसी व्यवस्था बनाई गई, समिति द्वारा फायर ब्रिगेड वाहन द्वारा पूरे बोरगांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा,
ताज़े जन स्वास्थ्य समिति से सदैव ही जनसेवा फील्ड में अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं
*प्रमुख रूप समिति के अध्यक्ष मोहन ताजने, घनश्याम कालबांडे, प्रभाकर बोबड़े, पंकज दातारकर, गयाप्रसाद सोनी, डॉ श्याम शिरसागर, डॉक्टर सेवकराम गमे, हर्षल ताजने, सुनील जूनघरे, शाहने पटेल, सरपंच चंपा बाई देवी सिंह परिहार, प्रभाकर बोबडे,सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।।*