राजेन्द्र शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर शाल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया | Rajendr sharma ke sevanivrit hone pr shaal evam shrifal dekar swagat kiya

राजेन्द्र शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर शाल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया

राजेन्द्र शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर शाल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया

केसूर (अनिल परमार) - दिनांक 30/4/21 को asi राजेन्द्र शर्मा अपनी पुलिस की नौकरी से सेवानिवृत्त हुए। शर्माजी ने 39 वर्ष धार एवं झाबुआ जिले में अपनी सेवाएं दी, वर्तमान में आप सादलपुर थाने पर पदस्थ थे। शर्माजी का सेवानिवृत्ति क्रायक्रम SP ऑफिस धार पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस विभाग के सभी प्रमुख ने शर्माजी का शॉल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया एवं उनके जीवन की नई पारी के लिए बधाई दी। क्रायक्रम में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक माननीय आदित्य प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार आदि पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे। के सुर में नाइट क्लब के सदस्य अनिल परमार अभय जैन राजू पटेल भरत विश्वकर्मा अशोक चौधरी संजय जी जाकिर मंसूरी आज उद्दीन बोरा आदि ने शर्मा जी को बधाई देते हुए उनके जीवन के नए पारी की शुभकामनाएं प्रेषित की।

राजेन्द्र शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर शाल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया



Post a Comment

Previous Post Next Post