नेता आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर कोरोनावायरस से निपटने जमीनी स्तर पर उतरे - सोपान कोहले | Neta arop pratyarop chhodkar corona virus se nipatne zameeni star pr utre

नेता आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर कोरोनावायरस से निपटने जमीनी स्तर पर उतरे - सोपान कोहले

नेता आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर कोरोनावायरस से निपटने जमीनी स्तर पर उतरे - सोपान कोहले

बोरगांव (चेतन साहू) - भाजपा नेता बाज आये कोरोना जैसी गंभीर महामारी मे आरोप प्रत्यारोप की घटिया राजनीति न करें कौन क्या कर रहा है जिले की जनता सब समझ रही हैं अपनी उपलब्धि बताये भाजपा मदद करने वालों पर कीचड़ उछालना बंद करें कोरोना महामारी मे खुद कुछ नही कर रहै घर बैठकर कांग्रेस को ज्ञान का पाठ न पढ़ाये भाजपा नेता- सोपान कोहले*

*माननीय कमलनाथ ने अपना समग्र जीवन छिंदवाड़ा की सेवा मे समर्पित किया*

*कोरोना काल मे छिंदवाड़ा जिला ही नही अपितु  देश मे जनसेवा की मिसाल बने माननीय कमलनाथ  नकुलनाथ*

माननीय कमलनाथ  नकुलनाथ छिंदवाड़ा को अपना परिवार मानते है जैसे ही कोरोना संक्रमण की शुरूआत हुई तत्काल कमलनाथ नकुलनाथ छिंदवाड़ा आये और कलेक्टर परिसर मे बैठक कर शासन  प्रशासन को चेताया और मार्गदर्शन दिया। पश्चात छिंदवाड़ा मे कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार हो इस हेतु माननीय कमलनाथ  नकुलनाथ ने बीना सत्ता के अपने नीजी व्यय से- 

◼️4 दिन मे कोविड केयर सेंटर की रानी कोठी मे स्थापना की।

◼️ 50,000 फेबिफ्लू टैबलेट बाटी।

◼️अभी तक 113 टन आक्सीजन छिंदवाड़ा मेडिकल भेजी।

◼️200 आक्सीजन सिलेंडर जिले के अस्पतालों में भेजें ।

◼️ हजारों रेमडीसिविर इंजेक्शन बांटे।

◼️छिंदवाड़ा मेडिकल को 6 करोड़ की एम आर आई मशीन भेंट की।

◼️50 लाख ब्लड बैंक के निर्माण हेतु दिये। 

◼️गत वर्ष 63 लाख कोरोना की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन को दिये। 

      आगे भी हरसंभव मदद करने  प्रयासरत है।

छिंदवाड़ा जिले के भाजपा नेताओं की सारी संवेदनाएं मर चुकी है यहाँ उल्टा चोर कोतवाल को डांटे ऐसी कहावत चरितार्थ हो रही है। केंद्र और राज्य मे भाजपा की सरकार है परंतु यहा के किसी भाजपा नेता मे इतना सामर्थ्य नही है की यहा आक्सीजन रेमडीसिविर इंजेक्शन की व्यवस

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News