दमुआ उप स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंची आक्सीजन सिलेंडरों की बड़ी खेप | Damua up swasthya kendr main pahuchi oxygen cylinder ki badi khep

दमुआ उप स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंची आक्सीजन सिलेंडरों की बड़ी खेप

दमुआ उप स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंची आक्सीजन सिलेंडरों की बड़ी खेप

दमुआ (रफीक आलम) - विधायक सुनील उईके ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिये दमुआ में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था कर दी गई है।  साथ ही नवेगांव और रामपुर में भी इमरजेन्सी में यदि इन स्थानों पर कोई मरीज आता है तो उसे तत्का्ल ईलाज मिल सके और फिर उसे आगे के उपचार के लिये बडे अस्पताल में पहुंचाया जा सके।   दमुआ में विधायक सुनील उईके, ब्ला‍क कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नगरपालिका अध्य‍क्ष सुभाष गुलबाके, छोटू पाठक, नीटू गांधी, की मौजूदगी में एसडीएम मधुवंतराव धुर्वे, बीएमओ आर.आर सिंह, डॉ भटकर, सीएमओ नगरपालिका दमुआ को आक्सीेजन के दस जम्बो,और ग्यारह छोटे सिलेन्डर हनुमान जयंती के अवसर सौंपे गये,पूर्व में भी दस छोटे आक्सीजन सिलेंडर तत्कालिक व्यवस्था के लिए विधायक सुनील उईके के द्वारा दिए गए, उपस्वास्थ्य केंद्र दमुआ में दस से पन्द्रह बेड आक्सीजन युक्त बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शीघ्र ही उप स्वाश्थ्य केन्द्र दमुआ कोविड केयर सेन्टर की सुविधा से लेस होने जा रहा है। जिसके लिए विधायक सुनील उईके और उनकी पूरी टीम साधुवाद के पात्र है।



Post a Comment

Previous Post Next Post