युवाओं के लिए अध्ययन केन्द्र (लायब्रेरी) बनकर हुई तैयार | Yuvao ke liye adhyayan kendra bankar hui tayyar

युवाओं के लिए अध्ययन केन्द्र (लायब्रेरी) बनकर हुई तैयार

युवाओं के लिए अध्ययन केन्द्र (लायब्रेरी) बनकर हुई तैयार

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिले के युवाओं एवं छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हमेशा से एक लायब्रेरी की कमी खलती रहती थी। लेकिन अब यह कमी दूर होने जा रही है। जिले के युवाओं एवं छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक अच्छा स्थान उपलब्ध होने जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के प्रयासों से महात्मा गांधी नगर पालिका स्कूल के परिसर में एक अच्छा अध्ययन केन्द्र (लायब्रेरी) बनकर तैयार हो गया है।

युवाओं के लिए अध्ययन केन्द्र (लायब्रेरी) बनकर हुई तैयार

कलेक्टर श्री आर्य एवं सीईओ श्रीमती सिंह ने आज लायब्रेरी के कार्य को देखा और उसके शेष कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिये। तीन कक्षों की इस लायब्रेरी का अध्ययन कार्य में उपयोग करने के लिए 150 रुपये का शुल्क रखा गया है। इस लायब्रेरी के लिए 400 पुस्तकें क्रय कर लाई जा चुकी है। तीन कक्षों की इस लायब्रेरी के एक कक्ष में मेडिकल संबंधी परीक्षाओं, एक कक्ष में इंजीनियरिंग संबंधी परीक्षाओं एवं एक कक्ष में प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्ययन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस लायब्रेरी का उपयोग करने के लिए 150 से अधिक छात्रों एवं युवाओं ने पहले ही अपना पंजीयन करा लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News