प्याज ने किया बेहाल, मूली भी चली बे-सुर ताल | Pyaj ne kiya behal muli bhi chali besur taal

प्याज ने किया बेहाल, मूली भी चली बे-सुर ताल

किसान मित्र होते हैं बगुले

धामनोद (मुकेश सोडानी) - महंगे प्याज से अभी लोग उबर भी नहीं पाए थे कि अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे। आलू ही ऐसा बचा है जिसे लोग खरीदने में झिझक महसूस नहीं कर रहे हैं। जबकि अन्य सब्जियों के दाम अब किलो की जगह पाव में दुकानदार बताने लगे हैं। सबसे ज्यादा आश्चर्य तो मूली की कीमत सुनकर हो रहा है जो इस समय 10  रुपये प्रति नग बिक रही है। जबकि गत वर्ष मूली के भाव 5 थे प्याज और तो पहले ही बेकाबू हो चुका है अब लोग महंगे प्याज की जगह मूली से काम चला रहे हैं कई होटल व्यापारी ऐसे हैं जो अब प्याज के स्वाद की जगह मूली का जायका डालकर रंग लाने की कोशिश कर रहे हैं पानी पतासे होटल व्यवसाई और कई लोग अब अपने व्यंजनों में और सलाद में प्याज की जगह मूली परोस रहे जिसका मूल कारण प्याज के  बढ़े हुवे भाव है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News