झोलाछाप डॉक्टर से मरीज की हालत बिगड़ी | Jhola chhap doctor se marij ki halat bigdi

झोलाछाप डॉक्टर से मरीज की हालत बिगड़ी

पुलिस अधीक्षक सहित सीएमएचओ को पीड़ित ने की शिकायत

झोलाछाप डॉक्टर से मरीज की हालत बिगड़ी

आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के एक ग्राम में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मरीज की हालत बिगड़ने पर पीड़ित ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायते प्रशासनिक अधिकारीयो को की है।साथ ही स्थानीय स्वास्थ प्रबंधन पर झोलाछापों से मिलीभगत के आरोप भी लगाए है ।जानकारी के अनुसार छिपन्या पिपरिया ग्राम के लक्षमन यादव द्वारा ग्राम बसन्या के झोलाछाप डॉक्टर तुलसीदास यादव से उपचार करवाया गया था जिसमे झोलाछाप ने पीड़ित के हाथ पर कपड़े पर से ही इंजेक्शन लगा दिया जिसके कुछ दिनों बाद इंजेक्शन लगाए स्थान पर सूजन आ गई व पस निकलने लगा ।उसके बाद पीड़ित झोलाछाप के पास गया और बताया तो उसने कहा कहि अस्पताल जाकर इलाज करवाओ में क्या कर सकता हु ।वही पीड़ित ने बताया उक्त झोलाझाप  पर पहले के भी प्रकरण चल रहे है ।उक्त मामले की शिकायत सी एम एच ओ ,पुलिस अधीक्षक बेतुल ,बी एम ओ आमला को भी की गई है।वही पीड़ित ने आरोप लगाया कि स्थानीय स्वास्थ प्रबंधन अधिकारी द्वारा झोलाछाप से साठ गांठ की गई है जिसके चलते आज भी वह बासन्या मालेगांव में खुलेआम उपचार कर लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News