लापरवाह सीईओ पालनपुरे की अनदेखी से क्षेत्र की जनता परेशान | Laparwah ceo palanpure ki andekhi se shetr ki janta pareshan

लापरवाह सीईओ पालनपुरे की अनदेखी से क्षेत्र की जनता परेशान

लापरवाह सीईओ पालनपुरे की अनदेखी से क्षेत्र की जनता परेशान

धामनोद (मुकेश सोडानी) - ग्राम पंचायत दूधी अंतर्गत रहवासी और वंहा आने जाने वाले राहगीर इन दिनों अच्छे खासे परेशान हैं क्योंकि जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जवाबदारो का ध्यान कहीं से कहीं तक इस गांव की ओर नहीं है इसका खामियाजा अब  वंहा की जनता भुगत रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम दुधी में बाबा दीवाना मंदिर के ठीक पीछे पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोग बेहद त्रस्त हैं वहां स्थिति यह है कि लोगों का निकलना भी दूभर हो गया इस संबंध में बाबा दीवाना धाम के पुजारी हरीश व्यास ने ग्राम पंचायत से लेकर धरमपुरी के जवाबदार सीईओ राजेंद्र पालन पूरे को कई बार अवगत कराया लेकिन अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते कोई निराकरण नहीं हो पाया अब वहां स्थिति यह है कि लोग अपना मार्ग बदलकर गांव में जाते हैं साथ-साथ अन्य परेशानियों का सामना भी उठाना पड़ रहा है गांव के रहने वाले लोगों ने बताया कि धरमपुरी सीईओ को इस विषय में कई बार अवगत कराया लेकिन लापरवाह अफसर ने कार्य की दुरुस्तीकरण के लिए कोई पहल नहीं की

सीईओ राजेंद्र पालनपुरे को अवगत कराया था

उपरोक्त परेशानी को लेकर विगत दिवस गांव के लोगों एवं अन्य मीडिया कर्मियों ने धरमपुरी सीईओ को अवगत कराया  था जिस पर तत्काल निर्देशित कर कार्य करवाता हूं कहकर सीईओ  झूठा वादा कर दिया अब वहां पर गंदगी की भरमार है लोगों ने आरोप लगाते हुए  बताया कि मंदिर के ठीक पीछे कुछ लोग सूअर का पालन करते हैं तथा गांव की निकासी का पानी शुरू होकर  गंदगी से लिप्त होकर रोड पर आता  है जबकि नियमानुसार सूअर पालन केंद्र गांव के बाहर होता है इस संबंध में शिकायत के बाद भी सीईओ और पालनपुरे का ध्यान कहीं से कहीं तक गांव की ओर नहीं  है

अधिकारी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कभी नहीं  अब लोग परेशान

सीईओ राजेंद्र पालनपुरे  की लापरवाही का खामियाजा धरमपुरी विकासखंड के कई ग्रामीण भुगत रहे हैं हालांकि इनके पूर्व पदस्थ सीईओ बी सिसोदिया ने भी लापरवाही के आलम में कोई कमी नहीं छोड़ी थी अब नए सीईओ भी उसी  राह पर है जबकि विधानसभा के कई ग्रामीण आज भी विकास कार्यों में उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं जहां सीकेओ की नजर नहीं पहुंच पा रही है  अब लोगों में अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी जमकर आक्रोश है

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News