किसान पशुपालन कर आय के स्त्रोत बढ़ाए - विधायक पटेल | Kisan pashupalan kr aay ke strot badaye

किसान पशुपालन कर आय के स्त्रोत बढ़ाए - विधायक पटेल

जिला स्तरीय गोपाल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

किसान पशुपालन कर आय के स्त्रोत बढ़ाए - विधायक पटेल

आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम जिला पषु चिकित्सालय परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मुकेष पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर सुरभि गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ एसके मालवीय सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण, बडी संख्या में पषुपालक एवं अन्य जन सामान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान कृष्ण के चित्र का पूजन, दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण अतिथिगण ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा जिले के अधिक से अधिक किसान दुधारू पषुओं को पाले। उन्होंने किसानों और पषुपालकों से आह्वान किया कि पषुपालन को आय अर्जन और आजीविका गतिविधि के रूप में जोडे। उन्होंने कहा उन्नत तकनीक और उन्नत नस्ल के पषुओं का पालन करते हुए कृषि के अतिरिक्त पषुपालन को आय की गतिविधि के रूप में विकसित करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने कहा जिले के अधिक से अधिक किसान पषुपालन करते हुए दुग्ध उत्पादन करे जिससे उनकी आय में वृद्धि हो। उन्होंने बताया जिले के मालवई में शीघ्र ही नवीन गौषाला प्रारंभ होगी। उन्होंने पषुपालकों का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक शासन की पषु चिकित्सा सेवाओं और योजनाओं का लाभ ले। अपने सभी छोटे-बडे पषुओं को नियमित रूप से टीकाकरण, बीमा एवं उपचार कराए। कृत्रिम गर्भाधान विधि से उन्नत नस्ल के पषु प्राप्त कर उनका पालन करते हुए आय वृद्धि करें। उन्होंने जिले के कृषकों से पषुपालन को आयअर्जन गतिविधि के रूप में विकसित करने का आह्वान किया। जिला पंचायत सीईओ श्री मालवीय ने संबोधित करते हुए जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम की घोषणा की। कार्यक्रम को कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर ने कहा कि प्रदेष सरकार गौसंवर्धन हेतु गौषालाओं की स्थापना कर रही है। उन्होंने पषुपालकों से दुधारू पषुओं को पालने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डीडीए पषु पालन डाॅ. एमएल परमार ने उक्त प्रतियोगिता और आयोजन के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में पषुपालक नरेन्द्र गुजराती ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर उक्त प्रतियोगिता के विजेता और प्रतियोगिता में सम्मिलित गाय वंषीय और भैस वंषीय पषुपालकों पुरस्कृत किया गया। गाय वंषीय उदयगढ के नरेन्द्र गुजराती, द्वितीय अलीराजपुर के छाया अमरेन्द्रसिंह एवं तृतीय बिलझर से श्रीमती मोनिका पवन रहे। भैंस वंषीय पषुओं में प्रथम जोबट के मुकेष हाजरिया, द्वितीय अलीराजपुर सिरला बामनिया एंव तृतीय बडी खट्टाली याकूब अली को मिला। उक्त प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को पुरस्कार 50-50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 25-25 हजार रूपये एवं तृतीय 15-15 हजार रूपये मिले। साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रूप में पांच-पांच हजार रूपये का पुरस्कार अन्य पषुपालकों को मिला। कार्यक्रम में सम्मिलित अतिथिगण ने पषुओं का अवलोकन भी किया। जिला स्तरीय गोपाल प्रतियोगिता का शुक्रवार सुबह से प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता में गाय वंषीय और भैस वंषीय पषुपालक सम्मिलित हुए। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पृथक-पृथक गाय और भैंस वंषीय पषुओं का दूध उत्पादन की क्षमता परखी गई। जिसके बाद प्रतियोगिता के विजेता पषुपालक का प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सम्मानित किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News