कलेक्ट्रेट में कराया गया दुर्गेश और निधी का विवाह | Collectred main karaya gaya dusrgesh or nidhi ka vivah

कलेक्ट्रेट में कराया गया दुर्गेश और निधी का विवाह

कलेक्ट्रेट में कराया गया दुर्गेश और निधी का विवाह

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत 29 नवम्बर को युवा जोड़ दुर्गेश एवं निधि का विवाह कराया गया। विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम ने नव विवाहित जोड़े को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस विवाह में जिला उद्ययोग कार्यालय के महाप्रबंधक अखिल चौरसिया द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया । बगैर किसी तामझाम के हुई इस शादी में वरमाला पहना कर वर वधु ने एक दुजे को मिठाई खिलाई। इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने और जातपात के बंधन को तोड़ने का संदेश भी दिया है।

कलेक्ट्रेट में कराया गया दुर्गेश और निधी का विवाह

किरनापुर तहसील किरनापुर के ग्राम रट्टापायली के 25 वर्षीय दुर्गेश भोंण्‍डेकर एवं बालाघाट तहसील के ग्राम हिरापुर की 23 वर्षीय निधी ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन दिया था। विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम द्वारा प्रदान किया गया । नवविवाहित जोड़े इस विवाह से प्रसन्न थे। विशेष विवाह करने वाले इन विवाहित जोड़े को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्रता होने पर 02 लाख रुपये की सहायता भी प्रदान की जायेगी।

इसी तरह तहसील लांजी के ग्राम बापडी के लोकेश कुमार रतोने एवं कल्पना, तिरोडी बाजार चौक वार्ड नं.15 के रोहित गनवीर एवं संतोषी, तहसील लालबर्रा ग्राम बोरी के उमेश खरे एवं रोशनी, जिला जबलपुर गढा गंगानगर चंदन कॉलोनी के सुरेंद्र सिंह ठाकुर एवं रश्मि और भरवेली हिरापुर वार्ड नं. 11 के थानेन्द्र अर्जुनवार एवं दुर्गेशनन्दिनी को विशेष विवाह अधिकारी द्वारा विशेष विवाह प्रमाण पत्र दिया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News