नानपुर में शुध्द के लिए युद्ध अभियान के तहत सघन जांच | Nanpur main shudh ke liye yudh abhiyan ke tahat saghan janch

नानपुर में शुध्द के लिए युद्ध अभियान के तहत सघन जांच

नानपुर में शुध्द के लिए युद्ध अभियान के तहत सघन जांच

आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - मप्र शासन किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जारी प्रदेशव्यापी विशेष मुहिम अभियान शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत ग्राम नानपुर में कलेक्टर एवं जिला कृषि उपसंचालक श्री वास्केल के निर्देशानुसार जिलेभर में रोजाना कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानों पर सहायक संचालक नोडल अधिकारी बीएस बघेल ओर उर्वरक निरीक्षक अनिल अवास्या द्वारा रासायनिक उर्वरक,कृषि ओषधि, कृषि बीज की नमूना लेकर जांच की जा रही है। इसके तहत ग्राम नानपुर के कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानों पर जांच कर सेम्पल लिए गए। सभी दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक, पीओएस मशीन ,कंपनी के अधिकार पत्र इत्यादि का निरीक्षण किया जाकर खाद, बीज दवाई के सेम्पल लिए गए।

जो व्यापारी नियमो का उलंघन कर व्यापार कर रहे है, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारी को लिखा जा रहा है।

व्यापारियों ने भी शासन की योजना पर भरपूर सहयोग किया गया। इस अवसर पर नानपुर के व्यापारी एवं मप्र कृषि आदान संघ के लीगल एडवाइज़र सदस्य शफ़ाक़त दाउदी, हरिओम वाणी,गणेश राठौड़, जितेंद्र वाणी, सुरेशचंद्र वाणी ने अधिकारियों का सहयोग करते हुवे शासन से मांग की है कि की पैक बन्द बेग के उर्वरक,कृषि ओषधि,बीज अगर अमानक पाया जाता है, तो संबंधित कंपनी के खिलाफ प्रकरण बनाया जाना चाहिए और कृषि आदान विक्रेता को गवाह बनाया जाना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News