शीतला माता मंदिर की प्रतिमा की नौ वर्ष पूर्ण होने पर निकाली शोभायात्रा | Shitla mata ki pratima ki no varsh purn hone pr nikali shobhayatra

शीतला माता मंदिर की प्रतिमा की नौ वर्ष पूर्ण होने पर निकाली शोभायात्रा

शीतला माता मंदिर की प्रतिमा की नौ वर्ष पूर्ण होने पर निकाली शोभायात्रा

राणापुर (ललित बंधवार) - नगर के दशहरा मैदान स्थित शीतला माता मंदिर की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के नौ वर्ष पूर्ण होने पर प्रजापत समाज ने‌ गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर झाबुआ नाका, कन्या शाला चौराहा, पुलिस थाना चौराहा, गरुड़ा गली, सुभाष मार्ग, सोनी गली, पुराना बस स्टैंड, एमजी मार्ग व विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए थे। इस यात्रा में युवक-युवतीयां व महिलाओं ने चौराहों पर गरबा खेलते हुए चले। इस दौरान बैंड-बाजे में माता के भजनों में श्रद्धालु झूमते नजर आए। समाज जन माता की तस्वीर लेकर चल रहे थे, जिसकी नगर वासियों ने पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में माता का आकर्षक श्रृंगार भी हुआ। इस अवसर पर पूजा-अर्चना कर आरती उतारी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भंडारे में भोजन ग्रहण किया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News