![]() |
शहर में विद्युत कटौती से आम जनता परेशान paresan Aajtak24 News |
रायगढ़ - गर्मी का आलम यह है कि हर दिन पारा 42c. के ऊपर हो रहा है, जहां भीषण गर्मी से लोगों ने घरों से निकलना कम कर दिया है, ऐसे में विद्युत कटौती ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। शहर में हर रोज विद्युत कटौती की जा रही है। विद्युत विभाग मेंटेनस के नाम पर दोपहर में भी घंटों बिजली को गुल कर रहा है, इस कारण लोगों की समस्याएं और भी बढ़ गई है। लाइन गुल होते ही लोग घर से बाहर निकलने की सोचते है पर बाहर मई महीने की तपती धूप को देखकर फिर से वापस घर पर आने को मजबूर होते है, बिजली की आंख- मिचौली दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी चालू है दिन में तो लोगों की हालात खराब हो ही रही है रात में होने वाले विद्युत कटौती ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है, शहर में बार - बार हो रही लाइट गुल की समस्या से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में हर रोज बिना किसी वजह के विद्युत कटौती की जा रही है, इस चीलचिलाती धूप और गर्मी से लोग परेशान है। वही अब जिले की विद्युत विभाग की मनमानी से भी लोग हैरान हो रहे है जिले में गर्मी का तापमान लोगों के सहन क्षमता से भी बाहर गया है वही विद्युत विभाग द्वारा बेवजह दिनभर में 50 से भी अधिक बार लाइट कटौती कर रहा है, इससे यह साफ प्रतीत होता है कि विद्युत विभाग को जन भावना से कोई लगाव ही नहीं है बिजली कटौती के बढ़ते मामले को लेकर कुछ दिन पहले जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने विद्युत विभाग में जाकर शिकायत भी की थी। जिसमें कांग्रेसियों ने कहा था कि विद्युत विभाग की मनमानी इसी प्रकार चलती रही तो उग्र आंदोलन भी किया जायेगा। उसके बाद भी विद्युत विभाग अपने कार्य पर विचार नहीं कर रहा है वहीं घरो के इनवर्टर भी जवाब देने लगे है बिजली की अत्यधिक कटौती से लोगों के घरों पर लगे इनवर्टर भी अब जवाब देने लगे हैं, ऐसे हालात में बिना पंखे और कूलर के घर में बैठना मुश्किल हो गया है।