रायगढ़ रेलवे स्टेशन में पार्किंग ठेकेदार की मनमानी चरम पर, नया रेट लिस्ट भी नही nahi Aajtak24 News |
रायगढ़ - रेलवे स्टेशन पर आए दिन पार्किंग ठेकेदार की मनमाना किराया लेने का कार्य इन दिनों जोरो से चल रहा है।रायगढ़ में मनमानै तरीके से गाड़ी मालिकों से रेलवे स्टेंड ठेकेदार द्वारा किराया लेने का कार्य चल रहा है। रेवले स्टेंड के ठेकेदार के व्यवहार से आम नागरिकों उपभोक्ताओं एवं रेल यात्रीयों को परेशान होना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में रेलवे डीआरएम की चुप्पी समझ से परे है। लोगो का मानना है कि इसमें नियम लागू होना चाहिए। अक्सर देखा जाता है कि रेलवे स्टेशन पार्किंग में लोग गाड़ी खड़े करते है वापस गाड़ी लेने पर पार्किंग ठेकेदार द्वारा अपने मन मुताबिक किराया लिया जाता है यह रेलवे के लिए विचार का विषय है इसी कारण कई मर्तबा रेलवे स्टेशन पार्किंग पर आए दिन विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न होती है इस कारण रेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे है बताया जाता है रेलवे स्टेशन पार्किंग में ठेकेदार द्वारा की जा रही इस मनमानी के खिलाफ कई बार रेलवे प्रशासन को शिकायत की गई है इसके बावजूद कोई कार्यवाही नही होने का मतलब बहुत कुछ निकाला जा सकता है बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन पार्किंग पर किराए दर की सूची भी नही लगाई है, जबकि कई लोगों का कहना है कि पार्किंग में रेट लिस्ट होना चाहिए और रेलवे स्टेंड का जो एक दायरा है उसे भी सिद्ध किया जाना आवश्यक है इससे हर व्यक्ति को राहत होगी।