शमशान घाट पर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग, भूमाफियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग mang Aajtak24 News

 

शमशान घाट पर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग, भूमाफियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग mang Aajtak24 News 

सीहोर - गणेश मंदिर रोड साल्वेंट कॉलोनी के क्षेत्रीय नागरिकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच आवेदन दिया, जिसमें कहा गया कि सीहोर नगर में गणेश मंदिर रोड साल्वेंट कॉलोनी। जिसका हल्का नं. 37 कस्बा सीहोर। सर्वे नं 681, रकबा 1.534 हेक्टेयर में स्थित श्मशानघाट को मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा श्मशान की भूमि पर अवैध रुप से अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के कारण मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार करना दुभर हो गया है, जिसके कारण समस्त हिन्दु समाज में रोष व्याप्त है और कभी भी कोई गंभीर विवाद उत्पन्न हो सकता है। पूर्व में प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ अतिक्रमण हटाने अभियान चला गया और पूर्व में भी इन लोगों के विरुद्ध समस्त समाज द्वारा आवेदन दिया गये थे। कार्यवाही के डर से इन्होने पहले छोटा-मोटा अतिक्रमण हटा दिया परन्तु पूरा अतिक्रमण नहीं हटाया था और वर्तमान में और अधिक जगह पर डम्पर से मूरम व मिट्टी डालकर अतिक्रमण कर लिया है। मांग की गई है कि उक्त अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जावे मांग करने वालों में प्रमुख रूप से हरीश, विजय, अरूण, दिलीप आदि शामिल है।


Post a Comment

Previous Post Next Post