![]() |
कलेक्टर ने 4 जून को होने वाली लोकसभा निर्वाचन की मतगणना को लेकर प्रेस वार्ता की ki Aajtat24 News |
भिण्ड - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 4 जून को होने वाली लोकसभा निर्वाचन की मतगणना को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की। उन्होंने जानकारी दी कि मतगणना 4 जून को सुबह 08:00 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना स्थान भिण्ड जिले की 5 विधानसभाओं की मतगणना शासकीय आईटीआई कॉलेज भिण्ड में होगी। दतिया जिले की 3 विधानसभाओं की मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दतिया में होगी। मतगणना प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की स्कैनिंग शुरू होगी। 30 मिनट पश्चात ईवीएम की मतगणना भी प्रारंभ होगी, जो समानांतर चलेगी। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 02-भिण्ड (अजा) के पोस्टल बैलेट/ईटीपीबीएस की मतगणना भिण्ड शासकीय आईटीआई के कक्ष क्रमांक 39 में होगी। पोस्टल बैलेट/ईटीपीबीएस की मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई जाएंगी। मतगणना कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, तम्बाकू, और अन्य ज्वलनशील पदार्थ प्रतिबंधित रहेंगे। मतगणना परिसर में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों, मतगणना अभिकर्ताओं और शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए पृथक-पृथक प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।