![]() |
पीथमपुर: सेक्टर 1 में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 18 सटोरिये गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
पीथमपुर - सेक्टर नंबर 1 थाना अंतर्गत नूतन नगर रहवासी क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा संचालित हो रहा था जिसकी भ्रमण के दौरान पुलिस को सूचना मिली सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष दूधी में टीम गठित कर छापेमार कार्रवाई की, देर शाम नूतन नगर के एक सुने मकान में पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर अंदर चल रहे सटोरियों को अपने कब्जे में लिया ,जिसमें लगभग 18 आरोपियों सहित 40 मोबाइल फोन एक लैपटॉप कुछ सट्टा पर्ची और 17000 रुपए नगद मिले आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
Tags
Dhar