बैंकों ने नहीं की पार्किंग की व्यवस्था, वाहन चालक परेशान paresan Aajtak24 News


बैंकों ने नहीं की पार्किंग की व्यवस्था, वाहन चालक परेशान paresan Aajtak24 News 

चांपा - नगर में दर्जन भर सरकारी बैंक और निजी बैंक है, जहां हर बैंक में सैकड़ों की संख्या में लोग प्रतिदिन आते है। अपना काम कराने के लिए लोग बैंक के सामने बीच सड़क वाह खड़ा कर दे रहे हैं। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन किसी को भी इस गंभीर समस्या से कोई सरोकार नहीं है। चांपा नगर जो जिले का सबसे बड़े मार्केट के रूप में जाना जाता है। यहां बैंकों के पास अपना कोई पार्किंग व्यवस्था नहीं है। और बार-बार शिकायत आने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल भी नहीं की जा रही है। बैंक में जो लोग आते हैं, वे सिस्टमेटिक ढंग से अपना वाहन खड़ा हीं करते, जिससे आने जाने वाले लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है। कई बार अवैध पार्किंग के चलते हादसे तक हो गए हैं फिर भी व्यवस्था सुधारने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस भी सब कुछ देखते हुए अनजान बनी रहती है। इससे शहर की यातायात व्यवस्था बर्बाद हो गई है। बैंक के बाहर इस तरह बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं वाहन, जिनकी वजह से जाम लगता है। पार्किंग ना होने से इस स्थानों पर सबसे ज्यादा दिक्कत रेलवे स्टेशन से लेकर बैरियर चौक तक लगभग दर्जन भर बैंक स्थित हैं, जिसमें एसबीआई, यूनियन बैंक, ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, बैंक आफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक, कारपोरेशन बैंक सहित कई अन्य बैंक है, जहां बड़ी संख्या में लोग आते है और गाड़ी को बाहर खड़ा कर चले जाते हैं। कांप्लेक्स या दुकान बनाने वाले पार्किंग नहीं बनाते भवन के लिए बैंक मोटी रकम किराए के रूप में देते हैं लेकिन मकान मालिक पार्किंग की व्यवस्था नहीं करते। अगर वे अपने कॉम्प्लेक्स के नीचे पार्किंग की व्यवस्था करते तो यह नौबत नहीं आती हालांकि एक दो कांप्लेक्स वाले ही नीचे बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा रखे हैं। डिवाइडर बनने के बाद पहले से संकरी हुई सड़क बैरियर चौक से लेकर स्टेशन तक डिवाइडर बनने के बाद सड़क की चौड़ाई घट गई है। कम चूंकि डिवाइडर लगने से दो भागों में सड़क बंटने से अब कम जगह ही एक ओर की सड़क पर बची है, वहीं सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर भी दुकानदार का कब्जा रहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post