जम्मू में बड़ा हादसा: खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस bus Aajtak24 News

 

जम्मू में बड़ा हादसा: खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस  bus Aajtak24 News 

जम्मू - जम्मू में बड़ा हादसा, खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस, अब तक 24 लोगों की मौत, 50 के  करीब घायल जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिव खोरी दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस शहर के बाहरी इलाके अखनूर में कालीधार के पास गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई और 50 के करीब घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए आसपास  के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पंजीकरण संख्या वाली एक बस जम्मू से शिव खोरी तीर्थस्थल की ओर जा रही थी। यह जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकी चौरा-कालीधार के पास अखनूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि चालक मोड़ पर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस खाई में लुढ़क गई। सूचना मिलते ही पुलिस, स्थानीय लोग और स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया। सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, 24 लोगों की मौत हो गई है और 50 के  करीब लोग घायल हुए हैं। घायलों को अखनूर, चौकी चौरा और जम्मू GMC अस्पतालों में भेजा जा गया है। इस बीच, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post