![]() |
महिला संस्था ने गरीबों और पक्षियों के लिए बांटी गर्मी से बचाव की बोतलें और छाते chhate Aajtak24 News |
पीथमपुर - अखिल भारतीय चतुः सम्प्रदाय एवं चहुँमुखी महिला संस्था ने इंदौर मे गरीब लाचार मजदूर वर्ग की मदद का बीड़ा उठाया , भीषण गर्मी व बरसात से बचने के लिए छाते , चप्पले , पानी की बोतल व पशु पक्षियों के लिए पानी के सिकोरे दिए। जिससे उन्हें थोड़ी मदद मिल सके। चिलचिल्लाति कड़ी धूप की परवाह किये बगैर महिलाओं ने बहुत सहयोग दिया , उसमें अहम भूमिका राष्ट्रीय अध्यक्षा शीतल वैष्णव ने तन मन धन से पूरा सहयोग दिया। 3 दिन से लगातार उनके मार्गदर्शन में सुबह 11 बजे से रात की 9 बजे तक सभी संस्था सदस्यों ने एक साथ कार्य किया।इंदौर की पदाधिकारी हेमलता बैरागी,ममता बैरागी,ज्योतिआचार्य,लक्ष्मी वैष्णव,भावना बैरागी ने भयंकर गर्मी को मात देते हुए सड़को पर जरुरत मंदो को ढूंढ ढूंढ कर सहयोग किया। टीना वैष्णव,पुष्पा वैष्णव, पूजा बैरागी, नेहा वैष्णव वह संस्था के सदस्यों का सारणी योगदान रहा।