पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगाते हुए देखा तो एसडीआरएफ के जवानो ने बचाया | Pul se narmada nadi main chhalang lagate hue dekha to SDRF ke javano ne bachaya

पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगाते हुए देखा तो एसडीआरएफ के जवानो ने बचाया 

पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगाते हुए देखा तो एसडीआरएफ के जवानो ने बचाया

धरमपुरी (गौतम केवट) - ग्राम कस्थली के युवक ने खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे कसरावद नर्मदा नदी के पुल से शुक्रवार प्रातः नौ बजे के करीब छलांग लगा दी। मौजूद लोगों की सतर्कता व चौकीदार की सूझबूझ से युवक ट्यूब के सहारे पानी में तैरता रहा। बाद में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक को नर्मदा नदी से बाहर निकाला गया।

एसडीआरएफ के जवान रवि यादव ने बताया कि युवक का नाम 45 वर्षीय शंकर अनसिंग निवासी ग्राम कस्थली थाना मनावर बताया गया है। उसके नर्मदा नदी में कूदने का कारण पता नहीं चला है। मौके पर उपस्थित लोगों ने युवक को नर्मदा नदी में छलांग लगाते हुए देखा था और पुल के पास निवास कर रहे चौकीदार को सूचना दी। चौकीदार व अन्य लोगों ने हवा से भरे ट्यूब को शीघ्र ही नर्मदा में रस्सी की सहायता से फेंक दिया। इस पर नर्मदा में डूबते युवक ने ट्यूब पकड़ ली। इसके बाद नर्मदा में छलांग लगाने की सूचना एसडीआरएफ के जवानों को दी गई।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News