उप सरपंच बने खेमचंद्र चौहान का समर्थकों ने गांव में विजय जुलूस निकाला
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील क्षेत्र के उमरबन विकासखंड की ग्राम पंचायत अमलाठा में उपसरपंच के चुनाव में 1 वोट से हार-जीत हुई। यहां उप सरपंच बने खेमचंद्र चौहान का समर्थकों ने गांव में विजय जुलूस निकाला। जुलूस में खेमचंद्र चौहान को दूल्हे की तरह तैयार किया। उन्हें सूट पहनाया, सिर पर दूल्हे की तरह सहरा सजाकर, घोड़े पर बैठाकर गांव में जुलूस निकाला।
खेमचंद्र चौहान के पहली बार उपसरपंच बनने पर उन्हें फूलों की माला पहनाई गई।गांव वाले डीजे पर जमकर थिरके। मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की गई। विजय जूलूस में गांव की बालिकाएं, युवा, महिलाएं आगे नाचते हुए चल रहे थे।
खेमचंद्र चौहान धार जिला भाजपा के विमुक्त घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ जनजाति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हैं। 37 वर्षीय खेमचंद्र की अभी शादी नहीं हुई है। चौहान ने बताया कि गांव में विकास करना पहली प्राथमिकता रहेगी। वे एमएससी ( कैमिस्ट्री) तक पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने मुझे जिताया है, मैं उनके इस निर्णय पर खरा उतरुंगा। उप सरंपच बनने की खुशी में गांव में मिठाई व नाश्ता का वितरण किया गया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments