न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल द्वारा हरियाली अमावस्या के दिन वृक्षारोपण का आयोजन किया
तिरला (बगदीराम चौहान) - हरियाली अमावस्या के दिन न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल तिरला के छात्र-छात्राएं हाथों मे बैनर लेकर आओ हम ग्रीन डे मनाऐ सब मिलकर वृक्ष लगाएं का संदेश देते हुए स्कूल से नगर कई प्रमुख मार्गो पर रैली निकाली। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कडबान की पहाड़ी तिरला पर रखा गया था । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे सरपंच श्रीमति आरती पटेल व उपसरपंच कृष्णा कांत पटेल व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने लघु नाटक व गीतों पर नृत्य करके पडे़ लगायें - प्रकृति बचाईये का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों व बच्चों ने वृक्षारोपण किया और संकल्प लिया की हम पेड़ पौधे की रक्षा करेंगे और प्रकृति को बचायेंगे।
अंत में न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल के संचालक श्री गणेश पाटीदार द्वारा उपस्थित अतिथियों व सभी का आभार व्यक्त किया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*